SBI के एटीएम से निकला 2000 रूपये का ‘चूरन वाला नोट’, लिखा था ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’

0

दिल्ली के संगम विहार इलाके स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम से 2000 रुपये के नकली नोट निकले हैं वह भी बड़ी मात्रा में। कथित तौर पर इनमें जिन पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ था। इस मामले से बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  10 साल के काम के लिए पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति को दी विदाई

 

एसबीआई एटीएम से बाहर आए इस तरह के नोट अक्सर चूरन या कुछ टॉफियों के साथ मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगम विहार में रहने वाले रोहित ने एटीएम से पैसे निकाले तो उन्हें ये नोट मिले। इस मामले में पीड़ित रोहित ने पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद सभी नोटों को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  अब हिंदू सीने में धड़केगा मुस्लिम दिल

इस नोट पर गांधी जी की तस्वीर के बगल में लिखा हुआ था, “मैं धारक को दो हजार रुपए का कूपन अदा करने का वचन देता हूं।”

इसे भी पढ़िए :  RTI में खुलासा, EVM में निर्दलीय का बटन दबाने पर जा रहा था BJP को वोट!