पीएम मोदी पर नाना पाटेकर का बड़ा बयान, पढ़िये- क्या कहा?

0
नाना पाटेकर
फाइल फोटो
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार नाना पाटेकर ने इस साल हिन्दी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार 45 साल पूरे कर लिए हैं। एनबीटी डॉट कॉम से खास बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी समेत अपनी अगली फिल्म ‘वेडिंग ऐनीवर्सरी’ किसान और देश के जवानों की समस्या और सहायता पर बात की।

 

मोदी सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं ऐसे में दुसरे राजनीतिक दल उनके कामकाज के तरीकों पर लगातार उंगली उठा रहे हैं, इस पर नाना खुल कर कहते हैं, “देखिये मैं किसी भी राजनीतिक संगठन से नहीं हूं, न ही कांग्रेस और न ही बीजेपी से, आप कितना भी सही करो या गलत करो जमाने की उंगलियां तो उठनी ही हैं। मेरा काम तो यही है कि जो अच्छा काम करे उसे अच्छा कहो और जो बुरा काम करे उसे बताओ कि यह गलत काम है। रही बात मोदी जी की सरकार की तो उन्हें अभी सरकार में आये सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं, अब उनके पास कोई जादू की छड़ी तो है नहीं कि ढाई साल में सब कुछ एकदम सही हो जाएगा। मोदी जी को थोड़ा और वक्त देना होगा, अगर कुछ भी गलत करेंगे तो अगली बार नहीं चुने जायेंगे और सही होंगे तो फिर से आएंगे। जो लोग मोदी जी पर उंगली उठा रहे हैं उन्हें समझना होगा की सिर्फ ढाई साल में बदलाव नहीं आएगा।”

इसे भी पढ़िए :  Linkedin ने पीएम मोदी और प्रियंका चोपड़ा को 2017 के पावर प्रोफाइल्स सूची में किया शामिल

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse