बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार नाना पाटेकर ने इस साल हिन्दी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार 45 साल पूरे कर लिए हैं। एनबीटी डॉट कॉम से खास बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी समेत अपनी अगली फिल्म ‘वेडिंग ऐनीवर्सरी’ किसान और देश के जवानों की समस्या और सहायता पर बात की।
मोदी सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं ऐसे में दुसरे राजनीतिक दल उनके कामकाज के तरीकों पर लगातार उंगली उठा रहे हैं, इस पर नाना खुल कर कहते हैं, “देखिये मैं किसी भी राजनीतिक संगठन से नहीं हूं, न ही कांग्रेस और न ही बीजेपी से, आप कितना भी सही करो या गलत करो जमाने की उंगलियां तो उठनी ही हैं। मेरा काम तो यही है कि जो अच्छा काम करे उसे अच्छा कहो और जो बुरा काम करे उसे बताओ कि यह गलत काम है। रही बात मोदी जी की सरकार की तो उन्हें अभी सरकार में आये सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं, अब उनके पास कोई जादू की छड़ी तो है नहीं कि ढाई साल में सब कुछ एकदम सही हो जाएगा। मोदी जी को थोड़ा और वक्त देना होगा, अगर कुछ भी गलत करेंगे तो अगली बार नहीं चुने जायेंगे और सही होंगे तो फिर से आएंगे। जो लोग मोदी जी पर उंगली उठा रहे हैं उन्हें समझना होगा की सिर्फ ढाई साल में बदलाव नहीं आएगा।”
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर