अमेरिका में भारतीय को पहले गोली मारी, फिर कहा – दफ़ा हो जाओ मेरे देश से

0
अमेरिका
हत्यारोपी एडम प्यूरिंटन (फोटो एपी से साभार)

कैनसस : हैदराबाद के एक इंजिनियर की बुधवार रात अमेरिका के कैनसस के एक बार में गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसके साथी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना में बताया गया है कि हत्यारे ने कथित तौर पर इंजिनियर पर यह चिल्लाते हुए कि ‘गेट आउट ऑफ माइ कंट्री (मेरे देश से दफा हो जाओ)’ कहते हुए गोली चला दी। घायल इंजिनियर को घटना के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक इंजिनियर श्रीनिवास


मरने वाले भारतीय इंजिनियर का नाम श्रीनिवास कुचिभोतला (32) है और घायल इंजिनियर का नाम आलोक मदासनी है जबकि हत्यारे का नाम ऐडम प्यूरिंटन (51) है जो पूर्व में नेवी में काम कर चुका है। घटना शाम लगभग 7:15 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि प्यूरिंटन भारी नशे में था और लगातार नस्लीय कमेंट कर रहा था। जब बार के एक स्टाफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने कथित तौर पर ‘गेट आउट ऑफ माइ कंट्री’ कहते हुए फायर कर दिया। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्यूरिंटन ने दोनों इंजिनियरों को ‘मध्य एशियाई’ समझ कर मारा था।


मृतक कुचिभोतला मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं और अमेरिका स्थित एक कंपनी में एविएशन इंजिनियर थे। उन्होंने साल 2005 में जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनयरिंग में डिग्री ली थी जबकि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस अल पासो से हासिल की थी। कुचिभोतला की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने वर्तमान कंपनी में जॉइन करने से पहले भी कई अन्य अमेरिकी कंपनियों में काम किया था।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा ने जीता पाकिस्तान की बेटियों का दिल, दुश्मनी भुलाकर बनी इंसानियत की मिसाल