सपा से तिलमिलाये अमर सिंह को सही वक्त का इंतजार, नई पार्टी में जाने की फिराक में

0
अमर सिंह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सपा से निष्कासित नेता अमर सिंह अब अपनी एक लग राह ढुंढने की तैयारी कर रहे हैं। सपा से दो बार निष्कासित होने का गुस्सा अब भी उनमें बरकरार है। उन्होंने कहा की वह भविष्य में भी उस पार्टी में कभी शामिल नहीं होंगे। बल्कि वह दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए एक अच्छे अवसर का इंतजार कर रहे हैं। अपनी भविष्य की योजना पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं तैयार हूं, अच्छे अवसर का इंतजार कर रहा हूं। अगर ऐसा होता है तो उस पर विचार करने में खुशी होगी।’

इसे भी पढ़िए :  UP Elections: 'पहले भतीजे को दूध का धुला दिखाया, अब चाचा को टिकट दे दिया, कोई यादवों को बताए कि पब्लिक सब जानती है'

जब उनसे पूछा गया कि अच्छे अवसर से उनका क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि यह जल्दबाजी वाला फैसला नहीं होगा और वे अपने पुराने अनुभव को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लेंगे। एक इंटव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें दो बार सपा से निष्कासित किया गया है और अब वे भविष्य में इस पार्टी में नहीं लौटेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे राज्यसभा से इस्तीफा देंगे तो उनका कहना था, ‘मैं क्यों इस्तीफा दूं। मुझे मुलायम सिंह यादव ने टिकट दिया था। अगर वे पार्टी अध्यक्ष रहते हुए मुझे ऐसा करने को कहते तो मैं खुशी-खुशी ऐसा कर देता।’ उन्होंने साफ किया है कि वे राज्यसभा के सदस्य बने रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में शराबबंदी पर सरकार सख्त, उल्लंघन करने के मामले पर पूरा गांव जुर्माने की चपेट में

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे – 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse