सोलर पावर प्लांट पर बड़ा नक्सली हमला

0

गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर डुमरी नाला के पास दो दिन पहले नक्सलियों द्वारा किये गये हमले में 10 जवानों के शहीद होने की घटना अभी ताजा ही थी कि नक्सलियों ने एक बार फिर सोलर प्लांट पर हमला कर दिया है।कासमा थाने के बक्शी बिगहा गांव में सोलर पावर प्लांट का निर्माण पिछले तीन महीने से चल रहा है। प्लांट से 25 मेगावाट बिजली का निर्माण होगा। करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण होना है। प्लांट बनने से इलाके में सोलर की रोशनी फैलेगी। ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। कैंप पर गुरुवार रात्रि भाकपा माओवादी नक्सलियों ने हमला कर दहशत फैला दी है। कैंप के कार्य में लगे जेसीबी, मिक्सर मशीन एवं ट्रैक्टर को फूंक दिया। कैंप को तोड़ दिया। नक्सलियों की कार्रवाई से इलाके में दहशत का माहौल है।

इसे भी पढ़िए :  15 साल की बच्ची बेच रही थी डेढ़ महीने का बच्चा, पढ़िए फिर क्या हुआ

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार सरकार की पहल पर 20 मेगावाट उत्पादन क्षमता का पावर प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है. इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मुंबई की अल्फा कंपनी निभा रही है। 20 मेगावाट उप्पादन क्षमता वाले इस प्रोजेक्ट पर देर रात 50 से 60 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने हमला कर दिया और वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर गोदाम का ताला तोड़कर डीजल निकाला और गाड़ियों के साथ प्रोजेक्ट निर्माण की सामग्री को आग के हवाले कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, ट्विटर यूजर्स ने ऐसे दिया जवाब