व्यापमं घोटाले में एक और सनसनीखेज़ खुलासा: आखिर क्या है बिचौलियों की मौत का सच ?

0
वंयापमं
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को शक है कि लगभग 90 मामले ऐसे हैं जिनमें उम्मीदवारों ने यह झूठ बोला है कि उनकी जगह परीक्षा में किसी और को बैठाने वाले बिचौलिए की मौत हो गई है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों ने अपनी जगह कथित तौर पर परीक्षा में बैठने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली छात्रों को पैसा दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  कल लोकसभा में गरजे थे पीएम मोदी, आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का देंगे जवाब

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों ने अपनी जगह कथित तौर पर परीक्षा में बैठने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली छात्रों को पैसा दिया गया था।

सूत्रों ने बताया कि एक बिचौलिए ने उम्मीदवारों से संपर्क किया और फिर उसी ने अन्य बिचौलियों की मदद से उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करने को कहा जो उम्मीदवारों की जगह मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बैठ सकें। उन्होंने कहा कि परेशानी यह है कि उम्मीदवार दूसरे बिचौलिए या अपनी जगह परीक्षा देने वाले छात्रों को जानते ही नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  लालू यादव पर आज सुप्रीम कोर्ट का सुनाएगा फैसला, पढ़िए- 900 करोड़ के चारा घोटाले की पूरी कहानी

सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में मामले ऐसे हैं जिनमें उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन जमा करवाए गए फॉर्म में फोटो से इस तरह छेड़छाड़ की गई ताकि वह असल उम्मीदवार की जगह परीक्षा में बैठने वाले छात्र से मिलता जुलता लगे। सूत्रों के मुताबिक जब यह घोटाला सामने आया तो उम्मीदवारों से कहा गया कि वह उन गरीब लोगों को बिचौलिया बता दे जो मर चुके हैं। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पुलिस असल बिचौलियों तक न पहुंच सके और यह भी पता नहीं लगा सके कि परीक्षा में असल उम्मीदवार की जगह कौन लोग बैठे थे।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना का मोदी सरकार पर हमला, RBI में गूंगे-बहरे गवर्नर को नियुक्त कर देश की अर्थव्यवस्था को कर दिया है अस्त-वस्त

अगले स्लाइड में पढ़ें – आखिर क्यों छिपाया जा रहा था असली बिचौलियों का नाम ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse