व्यापमं घोटाले में एक और सनसनीखेज़ खुलासा: आखिर क्या है बिचौलियों की मौत का सच ?

0
वंयापमं
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को शक है कि लगभग 90 मामले ऐसे हैं जिनमें उम्मीदवारों ने यह झूठ बोला है कि उनकी जगह परीक्षा में किसी और को बैठाने वाले बिचौलिए की मौत हो गई है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों ने अपनी जगह कथित तौर पर परीक्षा में बैठने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली छात्रों को पैसा दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग केस की जांच करेगी सीबीआई

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों ने अपनी जगह कथित तौर पर परीक्षा में बैठने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली छात्रों को पैसा दिया गया था।

सूत्रों ने बताया कि एक बिचौलिए ने उम्मीदवारों से संपर्क किया और फिर उसी ने अन्य बिचौलियों की मदद से उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करने को कहा जो उम्मीदवारों की जगह मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बैठ सकें। उन्होंने कहा कि परेशानी यह है कि उम्मीदवार दूसरे बिचौलिए या अपनी जगह परीक्षा देने वाले छात्रों को जानते ही नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर के अरवानी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकी ढेर

सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में मामले ऐसे हैं जिनमें उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन जमा करवाए गए फॉर्म में फोटो से इस तरह छेड़छाड़ की गई ताकि वह असल उम्मीदवार की जगह परीक्षा में बैठने वाले छात्र से मिलता जुलता लगे। सूत्रों के मुताबिक जब यह घोटाला सामने आया तो उम्मीदवारों से कहा गया कि वह उन गरीब लोगों को बिचौलिया बता दे जो मर चुके हैं। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पुलिस असल बिचौलियों तक न पहुंच सके और यह भी पता नहीं लगा सके कि परीक्षा में असल उम्मीदवार की जगह कौन लोग बैठे थे।

इसे भी पढ़िए :  आखिरकार कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर ईस्ट से लड़ सकते हैं चुनाव

अगले स्लाइड में पढ़ें – आखिर क्यों छिपाया जा रहा था असली बिचौलियों का नाम ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse