जल्द सुधरेंगे भारत-पाक के रिश्ते: आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान सख्त, पाक की पहल से खुश हुआ भारत!

0
पाकिस्तान

आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद पर पाकिस्तान सरकार ने हाल में कई कठोर कदम उठाए है। पाक की इन कारवाईयों के बाद भारत-पाक के बीच बंद पड़ी वार्ता फिर से शुरु होने की उम्मीद जगी है। पाकिस्तान में यह माना जा रहा है कि वार्ता को लेकर भारत अपने कठोर कदम पीछे खिचेंगा और बात-चीत के जरिए समाधान तलाशनें की प्रक्रिया शुरु होगी।

इसे भी पढ़िए :  करप्शन की हद: सरकारी खर्चे पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं केजरीवाल

अगले महीने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के निपटने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की राह खुलने की उम्मीद है।

राजनयिक सूत्रों के अनुसार भारतीय कूटनीतिक गलियारों में पाकिस्तान सरकार द्वारा हाल ही में उठाये गये कदमों को सकारात्मक दृष्टि से देखा जा रहा है। भारत बार-बार कहता रहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर बात करने को तैयार है, लेकिन बातचीत आतंकवाद के साये में नहीं हो सकती है। पाकिस्तान को आतंकवाद के विरुद्ध ठोस कदम उठाने होंगे।

इसे भी पढ़िए :  सार्क सम्मेलन में हिस्सा न लेने पर रतन टाटा बोले- भारत के फैसले पर गर्व है

सूत्रों के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद को पाकिस्तानी कानून के मुताबिक आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध करने, गलती से नियंत्रण रेखा पार कर गये भारतीय सैनिक चंदू चौहान को वापस भेजने, लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर बम हमले के बाद आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई, भारत में उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित की जगह तहमीना जंजुआ को विदेश सचिव बनाने जैसे कुछ निर्णयों तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के हाल के बयानों के बाद संवाद की खिड़की खुलने के आसार बन रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत से बातचीत का माहौल बनाने में सहायक कुछ कदम उठाये हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में भारतीय टीवी चैनलों पर बैन दुर्भाग्यपूर्ण- MEA