आजम खान की होगी CBI जांच, सिर्फ 1 रुपये किराए पर ली थी 50 करोड़ की जमीन, बुरे फंसे

0
आजम खान
फाइल फोटो

उत्तरप्रदेश की पूर्व अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम खान अब सवालों में घिरते नज़र आ रहे हैं। बहुत मुमकिन है कि अब बहुत जल्द देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI उनकी जांच करे। मामला 50 करोड़ की जमीन से जुड़ा है और सीधे सवाल खड़े हो रहे हैं आजम खान पर। न्यूज़ पोर्टल इंडिया संवाद की खबर के मुताबिक आजम खान ने 50 करोड़ की जमीन सिर्फ एक रुपये किराए पर ले रखी थी। जब जांच की बात सामने आई तो आजम खान सवालों से घिरते दिखे।

समाजवादी सरकार में वक्फ मंत्री रहे आजम खान के रोज नए कारनामे खुल रहे हैं। ये मामला है रामपुर में सुन्नी वक्फ घोटाले का। दरअसल आजम खान ने रामपुर में जुहर फारूखी नाम के एक शख्स के जरिए अपने खासमखास आले हसन को सुन्नी यतीमखाना व रामपुर की दूसरी वक्फ प्रॉपर्टी का मुतवल्ली बना दिया। यहां खास बात ये है कि आले हसन खुद यूपी पुलिस में सीओ रैंक के अधिकारी हैं। शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड में घोटाले की जांच कर रही तथ्य खोजी समिति की रिपोर्ट के मुताबिक आजम खान ने ऐसा अपने परिवार के ट्रस्ट को फायदा पहुंचाने के लिए किया।

इसे भी पढ़िए :  इंसानियत फिर हुई शर्मसार! दिल्ली के योग आश्रम में 6 साल के अनाथ बच्चे के साथ सामूहिक दुष्कर्म

रिपोर्ट के मुताबिक आले हसन ने 3 एकड़ ज़मीन पर बनी वक्फ की प्रॉपर्टी आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के ट्रस्ट को किराए पर दे दी, वो भी महज ₹1 की सालाना दर पर।  रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि एक रुपये में तो अब एक टॉफ़ी भी नहीं खरीदी जा सकती है। इस घपले के बाद आले हसन वापस पुलिस अधिकारी की भूमिका में आ गया और उसने इस यतीमखाने की जमीन पर जो बत्तीस परिवार पचास साल से रह रहे थे, उनके आशियानों पर रातभर में बुलडोजर चला दिया।

इसे भी पढ़िए :  एनआईए टीम को जांच के दौरान मिला सफेद रंग का संदिग्ध पाउडर

इस रिपोर्ट में आज़म और उनकी पत्नी के ख़िलाफ़ षडयंत्र कर वक़्फ़ की ज़मीन हड़पने के मामले में आपराधिक साजिश, झूठे मुकदमे दर्ज करवाना, फ़र्ज़ी आदेश जारी करवाना के तहत एफआईआर की सिफारिश की गई है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस मामले की सीबीआई से जांच की जरूरत है। अब देखना ये है कि क्या ये सीबीआई जांच होती है और अगर होती है तो कब होती है?

इसे भी पढ़िए :  कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक

इंडिया संवाद के हवाले से खबर