गुजरात: पुलिस के उत्पीड़न से परेशान महिला व उसकी दो बेटियों ने की खुदकुशी की कोशिश

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट जिले में एक पुलिसकर्मी के कथित उत्पीड़न से तंग आकर एक महिला और उसकी दो बेटियों ने मंगलवार(6 सितंबर) को जिला अदालत परिसर में कीटनाशक का सेवन करके कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की।

इसे भी पढ़िए :  यहां पैसे नहीं अंटरगारमेंट होते हैं चोरी, परेशान महिलाओं ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

प्रद्युम्न नगर थाने के निरीक्षक आर वाई रावल ने बताया कि ‘‘कीटनाशक के सेवन के बाद महिला नसरीन गुलजार (33), उसकी दो बेटियों नाजनीन (16) और सिरीन (14) को राजकोट सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।’’

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के साथ मिलकर युद्ध की तैयारी में लगा है चीन : मुलायम

जिले के धोराजी इलाके की रहने वाली नसरीन ने आरोप लगाया कि राजकोट का एक पुलिसकर्मी उसके परिवार का उत्पीड़न कर रहा है और उसने उसके पति को झूठे मामले में फंसाया है।

इसे भी पढ़िए :  भोपाल जेल कांड में बड़ा खुलासा, इस लापरवाही की वजह से जेल तोड़कर भागे थे 8 खूंखार आतंकवादी

रावल ने कहा कि ‘‘उसने बताया कि पुलिसकर्मी कभी भी उसके घर आ जाता था और उसका एवं उसकी बेटियों का उत्पीड़न करता था।’’ अधिकारी ने बताया कि महिला का उपचार पूरा होने के बाद वह उसका बयान दर्ज करेंगे।