पद्म भूषण के लिए पहलवान सुशील कुमार के नाम की सिफारिश

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण के लिए नामांकित किया है। महासंघ ने महिला पहलवान अलका तोमर और सुशील के कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता यशवीर सिंह के नाम की सिफारिश भी इस सम्मान के लिए की है।

इसे भी पढ़िए :  वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट को पढ़कर भावुक हो जाएंगे आप

डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि ‘‘तीनों नामों की सिफारिश सम्मान के लिए पिछले महीने की गई थी।’’ इससे पूर्व दो साल पहले ही सुशील के नाम की सिफारिश की गई थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  पत्रकार के द्वारा ‘विराट कोहली’ पर किए भद्दे ट्वीट पर, हरभजन ने दिया करारा जवाब

सुशील एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीते हैं। उन्होंने 2008 बीजिंग खेलों में कांस्य, जबकि 2012 लंदन खेलों में स्वर्ण पदक जीता। देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पा चुके सुशील विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार स्वर्ण पदक जीतने के अलावा चार बार के राष्ट्रमंडल चैम्पियन भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  नरसिंह यादव का रियो ओलंपिक में जाने का सपना पूरी तरह से चकनाचूर