स्कूल का छात्रों को फरमान- ‘योगी जैसे बाल कटवाओ, नॉनवेज मत खओ, स्कूल को मदरसा मत बनाओ’

0
योगी
फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश की सत्ता में आते ही योगी आदित्यनाथ ने राज्य में हलचल मचा दी है और अब यूपी के स्कूलों में भी योगी इफेक्ट दिखने लगा है। प्रदेश के स्कूल में स्टूडेंट्स को ‘योगी कट’ हेयर स्टाइल में आने के लिए कहा गया है। इस इंग्लिश मीडियम स्कूल का नाम ‘ऋषभ एकेडमी को एजुकेशन’ है। मेरठ में स्थित इश स्कूल में करीब 2800 छात्र पढ़ते हैं। स्कूल में पढ़ने वालों को सख्ती से यह ऑर्डर मानने के लिए कहा गया है इतना ही नहीं छात्रों को दाढ़ी ना रखने के लिए भी सख्त हिदायत दी गई है। कहा गया है कि वह कोई मदरसा नहीं है जहां छात्र नमाज पढ़ने आते हों। इसके साथ ही मांसाहारी खाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और ‘लव जिहाद’ से बचाने के लिए लड़के-लड़कियों को अलग क्लासरूम में बैठाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  27 मंत्रियों ने नीतीश की नयी कैबिनेट में ली शपथ, जानिए पूरी लिस्ट

 
यह मामला गुरुवार (27 अप्रैल) को सामने आया। वहां कुछ छात्रों का हेयरकट कथित रूप से सही ना होने पर स्कूल से वापस घर भेज दिया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, स्कूल के सचिव रणजीत जैन ने कहा कि वह बच्चों को छोटे बाल करवाने के लिए कह रहे थे। जैसे कि आर्मी में होते हैं। लेकिन जब बच्चे नहीं समझे तो उन्होंने योगी आदित्य नाथ का उदाहरण देकर समझाया। उन्होंने बताया कि स्कूल में दाढ़ी ना रखने की गाइड लाइंस भी दी गई हैं।
मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया कि स्कूल को जैन धर्म के लोगों द्वारा बनाए गए एक ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है इस वजह से मांसाहारी खाना लाने की मनाही हुई है। मैनेजमेंट छात्रों के लंच बॉक्स पर नजर भी बनाए हुए है।

इसे भी पढ़िए :  इज्जत बचाने के लिए बेटे ने बाप को मारी गोली, पूरी खबर पढ़कर हैरान रह जाएंगे

 

स्कूल में लड़के-लड़कियों को अलग-अलग क्लासरूम में बैठाने पर प्रशासन का कहना है कि लड़कियों की सुरक्षा के लिहाज से ऐसा किया गया है। खबर के मुताबिक, रणजीत जैन ने कहा कि मुस्लिम लड़के हाथ में कलावा बांधकर हिंदू लड़कियों को फंसा लेते हैं। जैन ने आगे कहा, “मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकता, इन दिनों यह किसी को भी पंसद नहीं कि किसी और धर्म-जाति का लड़का किसी और धर्म की लड़की को छुए।”

इसे भी पढ़िए :  प्रवीण कुमार अब सपा की टीम से ‘गेंदबाजी’ करेगें