छोटे पर्दे पर लंबे समय से चल रहे मशहूर कॉमिडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेखक ‘तारक मेहता’ अब हमारे बीच नहीं रहे।
तारक मेहता 87 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पद्मश्री तारक मेहता के प्रसिद्ध कॉलम ‘दुनिया ने ऊंधा चश्मा’ का ही टीवी अडॉप्शन है। उन्होंने गुजराती पत्रिका ‘चित्रलेखा’ में 1971 में उन्होंने कॉलम शुरू किया था ‘दुनिया ने ऊंधा चश्मा’ और उसी को सामयिक करते हुए यह सीरियल बना है।
Renowned Indian humorist and playwright Taarak Mehta passes away at the age of 87 years after prolonged illness pic.twitter.com/3BVkWFXFPP
— ANI (@ANI_news) March 1, 2017
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –