JNU से नहीं हटा ‘कश्मीर की आजादी’ वाला पोस्टर

0
विवादित
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में कश्मीर की आजादी की मांग कर रहे विवादित पोस्टरों को अभी तक हटाया नहीं जा सका है। यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी तक नहीं सोच पाया है कि इन पोस्टरों को हटाया जाए अथवा नहीं। जहां, ABVP का मानना है कि अभी तक पोस्टरों का लगा होना प्रशासन का विफलता साबित करता है, वहीं प्रशासन का मानना है कि अगर इन पोस्टरों को हटाया जाता है तो उसे विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का दोषी ठहराया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश में अगामी विधानसभा का चुनाव सपा ही जीतेगी: लालू प्रसाद यादव

रेक्टर-1 चिंतामणि महापात्रा का कहना है कि सुरक्षा अधिकारियों ने इन पोस्टरों को हटाने का प्रयास किया था और वह दोबारा भी इसका प्रयास करेंगे। एक वरिष्ठ JNU के अधिकारी ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी भी इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं ले पाया है। इस बीच, JNU स्टूडेंट यूनियन ने विचार अभिव्यक्ति के मुद्दे पर इस विवाद को उठाए जाने की टाइमिंग पर सवाल उठाया गया है। 2 मार्च को ही इन पोस्टरों की तस्वीरे अलग-अलग जगहों पर फैलाई जा रही हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है, ‘कश्मीर और फलस्तीन को आजाद करो। स्वनिर्णय का अधिकार जिंदाबाद’। यह पोस्टर स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज की दीवार पर अतिवामपंथी ग्रुप डेमोक्रैटिक स्टूडेंट यूनियन (DSU) द्वारा लगाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  लापता छात्र के न मिलने से JNU में तनाव, ABVP पर आरोप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse