मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा जो अपने शो द कपिल शर्मा शो के जरिए हर किसी को हंसाने का काम करते हैं उन्होंने अपनी आंखें दान करने का फैसला लिया है। हाल ही में अपने शो पर कपिल ने नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टीम को बुलाया था। टीम मेंबर्स के साथ हुई बातचीत के दौरान कपिल उनसे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी आंखें दान करने का फैसला ले लिया है। इस बारे में बात करते हुए कपिल ने एक बयान जारी करते हुए कहा- हमें कई बार इस बात का ध्यान नहीं रहता कि हमारी तरफ से उठाया गया एक छोटा सा कदम किसी को बहुत खुश कर सकता है।
उनसे बात करने के बाद मुझे अहसास हुआ कि आंखे दान करने का फैसला मुझे काफी साल पहले ले लेना चाहिए था। इसलिए अब मैंने इस बात का फैसला ले लिया है कि मैं आंखें दान करुंगा। अगर मेरे जाने के बाद कोई मेरी आंखों से दुनिया देख सकता है तो यह मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छी बात है। कपिल शर्मा शो पर कल रात उन्होंने यह घोषणा की थी।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –