ग्रेटर नोएडा : यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति रेप केस में एसटीएफ ने सोमवार देर रात दो आरोपियों अशोक तिवारी और आशीष शुक्ला को नोएडा से अरेस्ट कर लिया। कानूनी कार्रवाई के लिए दोनों को लखनऊ भेज दिया गया है। इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, पर मंत्री गायत्री प्रजापति का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।
गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यूपी पुलिस ने अखिलेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ तेज कर दी है। नोएडा से अरेस्ट हुआ अशोक तिवारी मंत्री गायत्री प्रजापति का करीबी और रेप मामले के मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पेशे से लेखपाल अशोक तिवारी पर अमेठी जिला प्रशासन निलंबन की कार्रवाई कर चुका है।
इससे पहले सोमवार को मंत्री के गनर और इस मामले में सहआरोपी चंद्रपाल की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसटीएफ नोएडा के सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि सहआरोपी अशोक तिवारी और आशीष शुक्ला को गिरफ्तार कर नोएडा से लखनऊ भेजा गया है। इनकी नोएडा में होने की सूचना मिली थी। इस मामले के अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
अगले पेज पर पढ़िए – आरोपियों की कहानी