वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे। इससे पहले शनिवार को उन्होंने शहर के कई इलाकों में ‘जनदर्शन’ के नाम से रोड शो किया था। शनिवार का दिन काशी में रोड शो के नाम ही रहा, एक तरफ सुबह के वक्त पीएम मोदी ने रोड शो किया तो शाम को राहुल-अखिलेश ने अपना जलवा बिखेरा। हालांकि पीएम मोदी के रोड शो को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की, लेकिन काशी के डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने इस बाबत कहा कि यह सांसद का जनदर्शन था।
पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से वाराणसी में रोड शो किए जाने को लेकर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि काशी में वह चुनाव के साथ ही अपनी साख बचाने के लिए भी लड़ रहे हैं। वाराणसी में 8 विधानसभा सीटें- सेवापुरी, शिवपुरी, अजगरा, पिंडरा, शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, बनारस कैंट और रोहनियां, हैं। इनमें से तीन वाराणसी कैंट, वाराणसी उत्तर और वाराणसी दक्षिण सीटों पर बीजेपी ने 2012 में कब्जा जमाया था। इस बार बीजेपी को इन तीन सीटों पर विपक्षियों से कड़ी टक्कर मिल रही है।
हालांकि बीजेपी नेतृत्व का मानना है कि काशी में भले ही पिछली बार पार्टी ने 3 सीटें जीती थीं, लेकिन तब स्थितियां कुछ और थीं और अब यहां से पीएम मोदी खुद सांसद हैं। ऐसे में काशी की 8 विधानसभा सीटों में से ज्यादा से ज्यादा पर बीजेपी जीत हासिल कर सके, यह उसके लिए चुनौती होगा। शायद यही वजह है कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार दो दिनों तक मौजूद रहेंगे।
अगले पेज पर पढ़िए – तो इसीलिए वाराणसी में पूरी ताकत लगा रहे हैं मोदी