गधा विवाद: स्मृति इरानी ने गधे को बताया देवी का वाहन

0
गधा
फोटो साभार

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में चुनाव के बीच गधा विवाद अब तक जारी है। 20 फरवरी को गधा पर दिए अखिलेश के बयान के बाद से लगातार यूपी की राजनीति में गधा युद्ध चल रहा है। इस गधा युद्ध को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने। अमेठी में पार्टी के प्रचार के लिए पहुंची स्मृति ने गधे को हिंदू आस्था से जोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  चुनावी सर्वे पर भड़कीं मायावती, कहा 'बनकर रहेगी बसपा की सरकार, मीडिया पूंजीपतियों का औजार'

स्मृति ईरानी ने कहा, ”संस्कृति-सभ्यता को थोड़ा सा भी जानते होते तो वो शितला मां का वाहन है, शायद को मां का आशीर्वाद प्राप्त नहीं करना चाहते। अखिलेश औऱ राहुल का ये साधन रहा है कि जो हमारे संतों, भगवान और महापुरूषों का अपमान करना उनका साधन है।”

इससे पहले स्मृति ईरानी ने रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, ”राहुल जी ने अखिलेश के संरक्षण में जिस तरह से गुजरात और गुजरातियों का अपमान किया है, उसका जवाब गुजरात और गुजराती आगामी चुनाव में बखुबी जवाब देंगे।”

इसे भी पढ़िए :  योगी पर नहीं चलेगा 2007 गोरखपुर दंगों का मुकदमा, जानिए क्यों

उधर मुगल सराय में मोदी सरकार के एक और मंत्री ने गधे की वफादारी की कहानी समाजवादी झगड़े से जोड़ते हुए सुनाई। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा, ”गधा वफादार होता है, एक आदमी जिसने हाथ पकड़ कर सीएम की कुर्सी पर बैठाया। ये उसी के प्रति वफादार नहीं रहे।”
वहीं इलाहाबाद में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए गधे को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  सपा दंगल: अमर और शिवपाल पार्टी छोड़ने को तैयार, लेकिन मुलायम अड़े