कबाली ने तोड़े कमाई के सारे रिकार्ड्स, पहले ही दिन कमाए इतने रुपए की जान कर चौंक जाएंगे आप

0

चेन्नई । अभिनेता रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘‘कबाली’’ ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन रिकार्ड 250 करोड़ रूपये की कमाई की है।

तमिल भाषा की यह फिल्म कल पूरे विश्व में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने तमिलनाडु के सिनेमाघरों से ही 100 करोड़ रूपये की कमाई की।

इसे भी पढ़िए :  क्या आपने अखिलेश यादव को ‘रईस’ के रूप में देखा ? अगर नहीं तो देखिए ये वीडियो, हंस हंस कर पागल हो जाएंगे

निर्माताओं की ओर जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘भारत में फिल्म ने 250 करोड़ रूपये की कमाई की है जिसमें 100 करोड़ रूपये तमिलनाडु से और 150 करोड़ रूपये भारत में राज्य के बाहर के स्थानों से कमाये हैं।’’ ‘‘कबाली’’ पूरे विश्व में करीब 8000 से 10000 स्क्रीन में रिलीज हुई थी। इसमें 480 स्क्रीन अमेरिका में, 490 मलेशिया में और 500 से अधिक खाड़ी देशों में स्थित हैं।

इसे भी पढ़िए :  पर्दे पर सुपरहिट हुई  'एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ , बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया

फिल्म ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्ट्जिरलैंड, डेनमार्क, हालैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया में रिलीज हुई है।

बयान में कहा गया, ‘‘फिल्म ने विदेश में करीब 100 करोड़ रूपये कमाये हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  HOTNESS ALERT! बेहद हॉट लग रहे हैं फवाद, तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे दंग