भले ही पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे शनिवार को आने हों लेकिन एग्जिट पोल्स में बीजेपी को मिलती जीत से शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। अधिकतर एग्जिट पोल्स यूपी में बीजेपी को जीत के करीब बता रहे हैं लेकिन एग्जिट पोल्स अगर गलत साबित होते हैं तो शेयर बाजार में खलबली मचना तय है। इसके अलावा अगले हफ्ते बाजार की नजर ग्लोबल मार्केट पर भी रहेगी।
यूपी में अगर बीजेपी स्पष्ट बहुमत से जीतती है तो बाजार में खरीददारी बढ़ेगी और तेजी तय है, वहीं अगर एसपी-कांग्रेस गठबंधन जीतता है तो बाजार के लिए वह अच्छी खबर नहीं होगी और निवेशक मार्केट में गिरावट के लिए तैयार रहें। सिंगापुर शेयर मार्केट में SGX निफ्टी एग्जिट पोल्स में यूपी में बीजेपी को मिलते बहुमत को देखते हुए बिना किसी नफा-नुकसान के फ्लैट ट्रेड कर रहा है।
कोटक महिंद्रा म्युचुअल फंड के नीलेश शाह ने कहा, ‘पांच राज्यों में से चार में बीजेपी की जीतने की उम्मीद से बाजार में तेजी है। अगर एग्जिट पोल्स सही साबित होते हैं तो निफ्टी 200 पॉइंट्स चढ़ सकता है और अगर ऐसा नहीं होता है तो बाजार में तेज गिरावट होगी।’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी को यूपी में स्पष्ट बहुमत से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीददारी बढ़ेगी जो पिछले कई दिनों से सही मौके की तलाश में हैं।’
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –