उत्तराखंड चुनाव 2017: 70 सीटों पर मतगणना शुरू, बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

0

उत्तराखंड के 70 सीटों के लिए काउंटिंग की प्रक्रिया की शुरू हो चुकी है। यहां 15 फरवरी को 69 सीटों के लिए वोट डाले गये थे। जबकि एक सीट पर वोटिंग 9 मार्च को हुई। इस बार उत्तराखंड की जनता ने बंपर वोटिंग की और पिछले तीन बार के विधानसभा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 70 फीसदी वोट डाले। इस बार सीएम हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा सीट से उम्मीदवार हैं, उन्होंने सूबे में 45 सीटें जीतने का दावा किया है।

इसे भी पढ़िए :  अब शादी का रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य, केंद्र सरकार ला सकती है बिल

उत्तराखंड में कुल 35,78,995 महिला मतदाताओं समेत कुल 74,20,710 मतदाता हैं। 13 जिलों में फैली 70 विधानसभा सीटों पर 637 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। थोड़ी ही देर में ये साफ हो जाएगा कि इन मतदाताओं ने किनके हक में अपना फैसला दिया है। उत्तराखंड में ज्यादातर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है लेकिन करीब एक दर्जन सीटों पर बतौर निर्दलीय खड़े हो गये बागी अपनी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी ने उत्तराखंड के 64 उम्मीद्वारों की लिस्ट जारी की