शिवपाल ने किया अखिलेश पर वार, कहा- ये सपा की नहीं घमंड़ की हार है

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पांच राज्यों में हुए चुनावों के लिए शनिवार को हुई मतगणना के रुझानों और नतीजों में जहां बीजेपी को धमाकेदार जीत मिली है। वहीं एसपी और कांग्रेस के गठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। घरेलू और पार्टी कलह का सामना कर रहे यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने पिता और पार्टी के सबसे बड़े नेता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ जाकर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था। अब जब उनका यह प्रयोग बुरी तरह से असफल नजर आ रहा है, विरोधियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  सपा छोड़ बीएसपी में शामिल हुए मुलायम के करीबी नारद राय

अखिलेश पर पहला बड़ा हमला उनके चाचा और पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवपाल ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी की नहीं, बल्कि घमंड की हार है। शिवपाल ने कहा कि मुलायम को हटाया गया और उनका अपमान किया गया। बता दें कि वोटों की गिनती से ऐन पहले जब शिवपाल से उनकी जीत के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि पार्टी को बड़ी जीत मिलेगी क्योंकि लोगों ने उनका समर्थन किया है।

इसे भी पढ़िए :  50 साल के बेटे के खिलाफ़ चुनाव लड़ेगी 95 साल की मां

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse