दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर EVM पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वोट अकाली दल गठबंधन और कांग्रेस को ट्रांसफर किए गए। केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि आप को पंजाब से बाहर रखने के लिए EVM में छेड़छाड़ की गई।
केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में हार पर दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘हर सर्वे में आप की जीत की भविष्यवाणी की गई थी। लेकिन हम दूसरे नंबर पर चले गए। सबलोग मानकर चल रहे थे कि पंजाब में अकाली गठबंधन को हराने के लिए लोगों ने जमकर वोट डाले लेकिन इसके बावजूद गठबंधन को 30% वोट कैसे मिल गए। पंजाब के लोग तक मानकर चल रहे थे कि यहां आप जीत रही है, लेकिन हमें केवल 25% वोट ही मिले, आखिर ऐसा कैसे हो गया कि अकाली गठबंधन से करीब 6% वोट हमें कम मिले?’
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –
































































