यूपी का नया सीएम कौन होगा, इस बात को लेकर दिल्ली से लेकर लखनऊ तक कई नाम हवा में तैर रहे हैं। इसमें एक नाम केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का भी है। यूपी के मुख्यमंत्री पद की रेस में उनका नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। राजनाथ सिंह से बुधवार को जब इस बात पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए फालतू बात करार दिया।
#WATCH: HM Rajnath Singh says talks about his name being in the running for Uttar Pradesh CM are, “unnecessary & futile” pic.twitter.com/o24cxRxwTS
— ANI (@ANI_news) March 15, 2017
बुधवार को संसद भवन के बाहर जब मीडियाकर्मियों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि उनका नाम यूपी के नए मुख्यमंत्री के तौर पर खबरों में चल रहा है, तो इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सब अनावश्यक और फालतू की बातें हैं।
दरअसल, 65 साल के राजनाथ सिंह, साल 2000 से 2002 के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। यही वजह है कि राजनाथ सिंह का नाम बीजेपी नेताओं के बीच यूपी के नए सीएम के तौर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 325 पर जीत हासिल की है, जो पार्टी की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –