काशी में रोड शो खत्म कर जौनपुर पहुंचे पीएम मोदी

0
त्रिवेंद्र सिंह रावत

यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के चलते पीएम मोदी ने शनिवार को वाराणसी में रोड शो कर काशी विश्‍वनाथ और काल भैरव के दर्शन किए। जिसके बाद उनके रोड शो का अंत हुआ। अब वह जौनपुर में आयोजित रैली के लिए रवाना होंगे। काशी विश्वनाथ के बाद पीएम मोदी का काफिला काल भैरव मंदिर पहुंचा। काशी विश्वनाथ में उन्‍होंने दर्शन करने के बाद पूजा की और जलाभिषेक किया। उनके साथ कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे। मोदी का रोड शो करीब 3 घंटे तक चला।

इसे भी पढ़िए :  बचेगी समाजवादी या टूट जाएगी ? आज 10 बजे की बैठक में होगा फैसला

उनके रोड में समर्थकों की भारी भीड़ है। इस दौरान समर्थकों ने नारे लगाए- “हर हर मोदी, घर घर मोदी”। भीड़ को देखकर कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या पीएम मोदी इस भीड़ को वोट में बदलने में कामयाब रहेंगे। सातवें और आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होना है। आखिरी चरण में वाराणसी समेत 40 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसके लिए वह तीन दिन में चार सभाएं करेंगे। मोदी तीन साल में पहली बार काल भैरव मंदिर में भी प्रार्थना करेंगे। शनिवार को पीएम मोदी की जौनपुर में भी रैली है।

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, 'सपा जीती तो कर्बला-कब्रिस्तान बनेंगे, भाजपा जीती तो राम मंदिर'