गायत्री प्रजापति केस : गवाह ने बताया जान को खतरा, एम्स में हमले की कोशिश

0
गायत्री प्रजापति
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश में सपा के कद्दावर नेता गायत्री प्रजापति रेप का आरोप लगाने के बाद से फरार हैं। इस केस के खास गवाह ने  आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी जान को खतरा होने की बात कही है। उसने इस बातचीत के दौरान दिल्ली और यूपी पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं।

 

गायत्री प्रजापति के मामले में अहम गवाह बने इस शख्स ने आरोप लगाया है कि बयान लेने आई यूपी पुलिस की सीओ अमिता सिंह ने पीड़िता को बंधक बनाया और थोड़ी देर बाद डॉक्टर भी उस कमरे से बाहर चले गए। इसके बाद सीओ अमिता सिंह ने कमरा बंद कर लिया और पीड़ित लड़की का मोबाइल भी छीन लिया।

इसे भी पढ़िए :  गुंडागर्दी को बढ़ावा देती है एसपी, बीएसपी, सारे गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी बीजेपी : अमित शाह

 

गवाह के मुताबिक पीड़ित लड़की ने उसे बताया कि सीओ अमिता सिंह ने पीड़िता को डरा धमका कर उसका बयान लिया है। गवाह ने बताया कि जब उसने सीओ अमिता सिंह से बात करने की कोशीश की तो उन्होंने कहा कि डीजीपी, नेताओं और बड़े लोगों से पंगा लेते हो। अब पता लगेगा तुम्हे जब फ़र्ज़ी केस में फसाउंगी।

इसे भी पढ़िए :  पप्पू यादव को हथकड़ी पहनाकर अदालत में पेश करने पर 11 पुलिस कर्मी सस्पेंड

 

गवाह ने बताया कि वहां सादे कपड़ो में मौजूद दो लोगों ने उनका पीछा किया। मरीज़ों में छुपकर उसने जान बचाई। कहीं वो उन्हें मार ना देते। गवाह ने कहा कि उसे दिल्ली और यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी उसे सुरक्षा नहीं मिली है। उसकी जान को खतरा है। गवाह ने बताया कि एम्स में भी उस पर हमला हो चुका है। अब गवाह प्रधानमंत्री मोदी से सुरक्षा और न्याय दिलाने की गुहार लगा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  आगरा में जली 'चाइनीज़ सामान' की होली

 

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse