उत्तर प्रदेश में सपा के कद्दावर नेता गायत्री प्रजापति रेप का आरोप लगाने के बाद से फरार हैं। इस केस के खास गवाह ने आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी जान को खतरा होने की बात कही है। उसने इस बातचीत के दौरान दिल्ली और यूपी पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं।
गायत्री प्रजापति के मामले में अहम गवाह बने इस शख्स ने आरोप लगाया है कि बयान लेने आई यूपी पुलिस की सीओ अमिता सिंह ने पीड़िता को बंधक बनाया और थोड़ी देर बाद डॉक्टर भी उस कमरे से बाहर चले गए। इसके बाद सीओ अमिता सिंह ने कमरा बंद कर लिया और पीड़ित लड़की का मोबाइल भी छीन लिया।
गवाह के मुताबिक पीड़ित लड़की ने उसे बताया कि सीओ अमिता सिंह ने पीड़िता को डरा धमका कर उसका बयान लिया है। गवाह ने बताया कि जब उसने सीओ अमिता सिंह से बात करने की कोशीश की तो उन्होंने कहा कि डीजीपी, नेताओं और बड़े लोगों से पंगा लेते हो। अब पता लगेगा तुम्हे जब फ़र्ज़ी केस में फसाउंगी।
गवाह ने बताया कि वहां सादे कपड़ो में मौजूद दो लोगों ने उनका पीछा किया। मरीज़ों में छुपकर उसने जान बचाई। कहीं वो उन्हें मार ना देते। गवाह ने कहा कि उसे दिल्ली और यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी उसे सुरक्षा नहीं मिली है। उसकी जान को खतरा है। गवाह ने बताया कि एम्स में भी उस पर हमला हो चुका है। अब गवाह प्रधानमंत्री मोदी से सुरक्षा और न्याय दिलाने की गुहार लगा रहा है।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश