Use your ← → (arrow) keys to browse
उधर, यूपी पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत चौधरी ने बताया कि गायत्री प्रजापति के बारे मे कुछ जगहों से सूचनाएं मिली थी, अब वहां पर छापेमारी की जा रही है। उनके कानपुर और जालौन में होने की सूचना थी। पुलिस प्रजापति के कई क़रीबियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।
एडीजी के मुताबिक जिन लोगों से पिछले दिनों गायत्री ने संपर्क किया था, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। गायत्री और उनके परिवार के सभी फ़ोन सर्विलांस पर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गायत्री के बारे मे इंटेलीजेंस इनपुट था कि वह बाहर जाने की कोशिश में हैं। इसलिए वो मुस्तैद हैं। उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।
18फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी पुलिस को रेप का मामला दर्ज करने को कहा गया। यूपी पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर लिया। अब यूपी पुलिस रेप के मामले की जांच कर रही है।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































