भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बेंगलुरू में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 189 रन बनाए। 9वें विकेट के रूप में के एल राहुल 90 रन बनाकर आउट हुए। आठवें विकेट के रूप में जडेजा का विकेट गिरा। इससे पहले अजिंक्य रहाणे और करुण नायर ने अपने विकेट आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को तोहफे में दिया। रहाणे नाथन लायन की गेंद पर आगे निकलकर शॉट खलने के चक्कर में स्टंप आउट हुए। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए करुण नायर भी स्टीव ओकीफी को आगे बढ़कर शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हुए। इससे पहले आॅस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने विराट कोहली को एलबीडब्लू आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। कोहली 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लायन ने अब तक तीन भारतीय खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है। स्टीव ओकीफी और मिचेल स्टॉर्क को एक एक सफलता मिली है।