Use your ← → (arrow) keys to browse
बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में सुनवाई दो हफ़्तों के लिए टल गई है। सुप्रीम कोर्ट को आज (23 मार्च) ये तय करना था कि बाबरी मस्जिद विध्वंस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, विनय कटियार और अन्य पर आपराधिक साजिश रचने के मामले में फिर से मुकदमा चलाया जाए या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने आज (23 मार्च) सभी पक्षों को कहा कि वे लिखित हलफनामा कोर्ट में पेश करें। इसके बाद अप्रैल 6 को अदालत अगली सुनवाई करेगी। 22 मार्च को भी अदालत ने एक दिन के लिए इस मुकदमे की सुनवाई टाल दी थी।
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 21 मई 2010 को इन नेताओं को बाबरी मस्जिद विध्वंस में आपराधिक साजिश रचने के आरोप से बरी कर दिया था। सीबीआई और हाजी महबूब ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दी थी।
Use your ← → (arrow) keys to browse