Use your ← → (arrow) keys to browse
आज(गुरूवार) पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सांसदों से ब्रेकफास्ट मीटिंग की। जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनावों के दौरान किये गये सांसदों के काम की सराहना की, और आगे भी इसी तरह मेहनत से काम करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पीएम ने सांसदों को कुछ हिदायतें भी दीं।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही इन्हें पुलिस और दूसरे अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने इन सांसदों से कहा कि जो अधिकारी गलत काम करेगा वह परिणाम भुगतेगा। आप उन पर दबाव ना बनाएं। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों को ताकीद की कि सुशासन ही उनका मूल मंत्र रहेगा, भले ही विपक्षी पार्टियों को भी इसका फायदा मिले।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर
Use your ← → (arrow) keys to browse