नाश्ते पर बुलाकर पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को दी ये हिदायत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने मिशन 300 प्लस के तहत कई केंद्रीय मंत्रियों और यूपी के सांसदों को पूरी तरह से झोंक दिया था। खासकर सांसदों को यह लक्ष्य दिया गया था कि वे अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट की जीत सुनिश्चित करें। यूपी के सभी बीजेपी सांसदों ने अपने इलाकों में सभी कैंडिडेट को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत की और उसका नतीजा सामने है।
यूपी चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके 9 मंत्रियों के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी का 100% स्ट्राइक रेट रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह, मेनका गांधी और उमा भारती तथा राज्यमंत्री नरेंद्र नाथ पाण्डेय, महेश शर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बालयान, संतोष गंगवार और अनुप्रिया पटेल के क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया। सांसदों की इस मेहनत से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अब अपने साथ नाश्ते पर आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवाद दुनिया के समक्ष सबसे बड़ा खतरा : मोदी

 

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने सदस्यों का संसद में मौजूद रहना बुनियादी कर्तव्य बताते हुए निर्देश भी दिए थे कि वो तुरन्त अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करें क्योंकि वह कभी भी किसी को बुला सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने सांसदों से कहा कि वह ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति का पालन सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़िए :  अरविंद केजरीवाल एमसीडी को करेंगे कंगाल?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse