दिल्ली : आदर्श नगर इलाके में ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय आशीष ने ऑफिस के गार्ड और एक अन्य युवक के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रदीप को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की पहचान प्रदीप कुमार (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दो अन्य आरोपियों की पहचान गार्ड चंदन और नवीन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, प्रदीप आजादपुर में किराये के मकान में रहते हैं। 24 अक्टूबर को पीड़ित ने ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट से एक मोबाइल बुक कराया था, जिसकी डिलीवरी 25 अक्टूबर को होनी थी। उसी दिन सुबह पीड़ित ने अपना मोबाइल देखा तो एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। पीड़ित ने उक्त नंबर पर दोपहर को कॉल किया, जिसे एक युवक ने उठाया। उसने खुद को डिलीवरी ब्वॉय बताया। इस पर पीड़ित ने कहा कि वह घर क्यों नहीं आया। डिलीवरी ब्वॉय ने कहा कि फोन उठाते तो घर आता। डिलेवरी ब्वॉय ने पीड़ित को अपशब्द भी बोला और कहां कि मोबाइल लेना हो तो ऑफिस में आकर ले लो।
अगले पेज पर पढ़िए- क्यों हुआ झगड़ा