दिल्ली : राजधानी के पॉश इलाका आनंद निकेतन में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने कार में ही पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हमले के दौरान महिला की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वसंत विहार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक बुजुर्ग दंपती मुकेश मोंगा (60) व मंजू (58) बुधवार को कार से रोज की तरह वसंत विहार स्थित म्यूजिक इंस्टीट्यूट जा रहे थे। मंजू व मुकेश मोंगा हरिनगर में रहते हैं। वसंत विहार स्थित एक म्यूजिक इंस्टीट्यूट में मुकेश मैनेजर है, वहीं, मंजू वहां संगीत शिक्षक थी। रोज की तरह बुधवार को भी दोनों ह्यूंडई सेंट्रो कार से इंस्टीट्यूट जा रहे थे। सुबह साढ़े 11 बजे आनंद निकेतन इलाके में तंजानिया एंबेसी के पास दोनों में कार में ही झगड़ा होने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में मुकेश ने सड़क के किनारे कार रोक कर उसमें रखे चाकू से मंजू पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सहायता के लिए चिल्ला रही मंजू की आवाज सुनकर वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने आरोपी को धर दबोचा और मामले की सूचना पुलिस को दी।
अगले पेज पर – एक ही घर में अलग अलग रहते थे पति-पत्नी