Use your ← → (arrow) keys to browse
मुकेश और मंजू मोंगा के बीच इससे पहले भी काफी झगड़े होते थे। झगड़े का कारण उनके साथ रहने वाले मुकेश मोंगा के पिता थे। स्थिति यह थी कि हरिनगर स्थित एक ही घर में रहते हुए मुकेश मोंगा पिता के साथ उसी घर के एक ही किचन में अलग खाना बनाते थे। उनकी पत्नी मंजू मोंगा बेटा और बेटी के लिए अलग खाना बनाती थीं। पड़ोसियों ने बताया कि पिता को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। एक-दो बार तो पुलिस भी आ चुकी है। विवाद के कारण कई बार मुकेश मोंगा पिता के साथ घर छोड़ कर भी जा चुके हैं। बाद में वे फिर लौट आते थे। इस विवाद के कारण मुकेश मोंगा की उनके दोनों बच्चों से भी नहीं बनती थी। वैसे लोगों ने बताया कि मुकेश मोंगा और उनके परिवार का पड़ोसियों से काफी अच्छा संबंध था। वे किसी से भी बुरा व्यवहार नहीं करते थे।
Use your ← → (arrow) keys to browse