छात्र की मौत मामले की हो जांच : एबीवीपी

0
छात्र की मौत

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है। ताजा मामला ब्रम्हपुत्र हॉस्टल में मणिपुरी छात्र जे राजा पी चिरु की मौत का है। हॉस्टल के छात्रों का कहना है कि छात्र की मौत का कारण अधिक शराब का सेवन हो सकता है, वहीं एबीवीपी ने मामले को संदिग्ध बताकर जांच की मांग की है। कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर मृत छात्र के प्रति शोक संवेदना जताई है। फिलहाल जेएनयू प्रशासन सहित छात्रों को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

इसे भी पढ़िए :  बीएसएफ जवान केस: किरण रिजिजू बोले, एक वीडियो से निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए

छात्र जाहिद उल दीवान ने कहा, चिरु को मैं तब से जानता हूं जब वह माही मांडवी में पढ़ाई करता था। वह किसी छात्र संगठन से भी नहीं जुड़ा था। पीएचडी पूरी करने के लिए उसने एक्सटेंशन लिया था। वह शराब का अधिक सेवन करता था, उसके कमरे के बाहर शराब की खाली बोतलें रखी रहती थीं। कल रात उसके कमरे से अधिक बदबू आ रही थी। उसका फोन बज रहा था, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति में मंगलवार रात 11 बजे के बाद उसका शव हॉस्टल से निकाला गया। एबीवीपी का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जेएनयू एबीवीपी अध्यक्ष आलोक सिंह व मंत्री ललित पांडेय के नेतृत्व में कुलपति से मिला। उन्होंने मामले की जांच की मांग की। साथ ही कहा कि प्रशासन हवाई मार्ग से उसके माता-पिता के आने-जाने का खर्च वहन करे। जेएनयू प्रशासन यह विश्वास दिलाए कि कैंपस में पुन: किसी छात्र-छात्र के साथ इस तरह की घटना न हो।
अगले पेज पर पढ़िए – अभी तक नहीं मिला बारह दिनों से गायब छात्र नजीब
पिछले 12 दिनों से जेएनयू से लापता छात्र नजीब की अब तक बरामदगी नहीं होने के विरोध में जेएनयू के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। वसंत विहार थाने के सामने छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने जमकर पीटा और उन्हें गालियां दी। प्रदर्शनकारी उमर खालिद ने कहा कि हमलोग इस बात की मांग कर रहे थे कि एबीवीपी के जिन छात्रों ने नजीब के साथ बदसुलूकी की, उनसे पूछताछ करनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  PCS-प्री 2016 का परीक्षा परिणाम रद्द, HC ने संशोधित रिजल्ट जारी करने के दिए आदेश