एयर इंडिया स्टाफ से मारपीट करना शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को कोफी महंगा पड़ गया है। खबर है कि सांसद की हरकत के बाद एयर इंडिया ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। वहीं भविष्य में हवाई यात्रा करने पर भी बैन लगा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह प्रतिबंध फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस की ओर से लगाया गया है। ज्ञात हो तो गायकवाड़ पर आरोप है कि सांसद ने एक 60 वर्षीय एक कर्मचारी को चप्पलों से पीटा।
एयर इंडिया अब हुड़दंगी यात्रियों के लिए एक उड़ान निषेध सूची (नो फ्लाई लिस्ट) बनाने पर विचार कर रहा है। एयरलाइंस कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “एयर इंडिया अन्य विमानन कंपनियों की तर्ज पर हुड़दंगी यात्रियों की एक उड़ान निषेध सूची बनाने पर विचार कर रहा है।”
सांसद के खिलाफ गुरुवार को एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने और विमान को उड़ान भरने में बाधित करने को लेकर 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि गायकवाड़ के खिलाफ 2 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। इनमें से एक प्राथमिकी एयर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से मारने और उसे विमान से बाहर फेंकने की कोशिश करने के आरोप में दर्ज कराई गई है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर