शिवसेना के निशाने पर भागवत, कहा- उनके विचारों को स्वीकार नहीं करेगा प्रगतिशील हिंदू समाज

0
mohan bhagwat

मुंबई। हिंदू जनसंख्या में गिरावट आने के बारे में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत की ओर से की गई टिप्पणी को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्‍यम से उनपर हमला किया है। सामना में छपे लेख में उनके इस बयान को ‘‘दकियानूसी’ करार दिया गया है। शिवसेना ने कहा कि प्रगतिशील हिंदू समाज उनके विचारों को स्वीकार नहीं करेगा। इसके साथ ही शिवसेना ने केंद्र से कहा कि वह ‘‘सामाजिक और सांस्कृतिक संतुलन’ बनाए रखने के लिए समान नागरिक संहिता लागू करे। लंबे समय से भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना ने कहा कि मुस्लिमों की बढती आबादी से निपटने के लिए हिंदुओं की आबादी को बढाने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, नरेंद्र मोदी की सरकार को जल्दी से जल्दी समान नागरिक संहिता लागू करनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमले पर बोले राजनाथ-पाक एक आतंकी देश, उसे अलग- थलग किया जाना चाहिए

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘‘मोहन भागवत ने दकियानूसी विचारों को आधुनिक तरीके से पेश करने की कोशिश की है। उनकी टिप्पणियों को प्रगतिशील हिंदू समुदाय स्वीकार नहीं करेगा। प्रधानमंत्री मोदी भी इस बात पर सहमत नहीं होंगे कि हिंदू आबादी को बढाना मुस्लिमों की बढती आबादी से निपटने का सही तरीका है।’ इसमें कहा गया, ‘‘सरकार परिवार नियोजन पर बहुत धन खर्च कर रही है। मुस्लिम आबादी में बढोत्तरी से निश्चित तौर पर देश का सामाजिक और सांस्कृतिक संतुलन प्रभावित होगा लेकिन हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए कहना इस समस्या का समाधान नहीं है।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी में कैसा गणतंत्र?- शिवसेना

शिवसेना ने कहा, ‘‘सभी समुदायों की जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए एकमात्र उपाय समान नागरिक संहिता को लागू करना है। यदि हिंदू ज्यादा बच्चों को जन्म देंगे तो भुखमरी, बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं में इजाफा ही होगा।’ शिवसेना ने भागवत से जानना चाहा कि क्या वे जानते-बूझते हुए हिंदू समुदाय की जनसंख्या बढाने के लिए हिंदुओं के एक से ज्यादा पत्नियां रखने के विचार का समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं?

इसे भी पढ़िए :  पाक रेंजर्स ने BSF चौकी पर की फायरिंग, सेना ने जवाबी कार्रवाई में एक पाक रेंजर को किया ढेर

संपादकीय में कहा गया, ‘‘वास्तव में भागवत के विचार हिंदुत्व के आदर्शों पर लगे जाले के समान है। इसके बजाय, वह समान नागरिक संहिता और परिवार नियोजन के कडे नियमों का समर्थन क्यों नहीं करते?’ हाल ही में आगरा में आयोजित एक समारोह के दौरान भागवत ने एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘‘कौन सा नियम कहता है कि हिंदुओं की जनसंख्या नहीं बढनी चाहिए? ऐसा कुछ नहीं है। जब अन्य लोगों की जनसंख्या बढ रही है तो उन्हें (हिंदुओं को) किसने रोका है? यह मुद्दा व्यवस्था से जुडा नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सामाजिक माहौल ऐसा है।’