श्रीनगर मुजफ्फराबाद बस सेवा कल से शुरू

0

दिल्ली
कश्मीर घाटी में अशांति के मद्देनजर करीब दो हफ्ते तक निलंबित रहने के बाद कल से श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा बहाल हो जाएगी। इस अशांति में करीब 45 लोगों की जान चली गयी और 3400 अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  राहील शरीफ की होगी छुट्टी, पाकिस्तान सरकार 10 दिन में करेगी नए सेना प्रमुख का ऐलान

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस जिसे कारवां-ए-अमन के नाम से भी जाना जाता है, कल से अपना साप्ताहिक परिचालन बहाल करेगा। ’’ उन्होंने बताया कि बस से नियंत्रण रेखा पार की यात्रा करने वाले यात्रियों से कल तड़के तीन बजे बेमिना के एसआरटीसी यार्ड में पहुंचने को कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

घाटी में हिंसक प्रदर्शन के आलोक में बस सेवा निलंबित कर दी गयी थी। आठ जुलाई को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  भारत-पाक टेंशन के बीच हॉकी स्टिक्स का बिजनेस ठप्प

यह बस सेवा नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच विश्वास बहाली उपायों के तहत अप्रैल 2005 में शुरू हुई थी।