जानिए कहां नौकरी के लिए बॉस ने हिजाब हटाने को कहा

0

दिल्ली
न्यूजीलैंड में 25 वर्षीय मुस्लिम लड़की को तब शर्मिंदा होना पड़ा जब उसने एक आभूषण की दुकान में नौकरी के लिए आवेदन किया और उससे कहा गया कि जब तक वह हिजाब नहीं हटाती तब तक यह ‘‘समय की बर्बादी’’ है।

मोना अफलादी ने आकलैंड में स्टीवर्ड डासन्स में बिक्री सहायक के पद के लिए आवेदन किया था। उसे संबंधित प्रबंधक ने कहा कि अपने हिजाब के चलते वह ‘‘आवेदन करने की परेशानी नहीं उठाये।’’ अफलादी ने कहा, ‘‘मुझे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा क्योंकि दुकान के भीतर जाना और नौकरी के संबंध में प्रबंधक से बात करने में काफी साहस लगा, क्योंकि मुझे खारिज होने का भय था।’’ एवोनडेल निवासी अफलादी को एप्लाइड कम्प्यूटर सिस्टम इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के बाद नौकरी की तलाश थी।

इसे भी पढ़िए :  युद्ध की आशंका, अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान यात्रा पर चेताया

उसने कहा कि 2008 में कुवैत से शारणार्थी के तौर पर न्यूजीलैंड में बसने के बाद उसके जीवन की महत्वाकांक्षा अपने और परिवार के लिए एक ‘‘सुरक्षित’’ मकान खोजना था।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान पर बरसा आतंकी हाफिज सईद

‘द न्यूजीलैंड हेराल्ड’ ने अफलादी के हवाले से कहा, ‘‘मैं कोई भी नौकरी कर सकती हूं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैं अपना हिजाब रखूंगी, मैं अपनी पहचान बरकरार रखूंगी तथा अपनी संस्कृति एवं अपने धर्म का सम्मान करूंगी।’’ अफलादी ने कहा कि उससे कहा गया कि जब तक वह अपना हिजाब नहीं हटाती यह ‘‘समय की बर्बादी’’ है।

इसे भी पढ़िए :  लंदन: भीड़भाड़ वाले इलाके में दो युवकों ने मुस्लिम महिला का हिजाब खींच घसीटा