ग्रेटर नोएडा में नाइजिरियन लड़की पर हमला, ऑटो से खींच कर की पिटाई, पढ़िए पूरा मामला

0
ग्रेटर नोएडा
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दखल के बावजूद नोएडा पुलिस नाइजीरियाई छात्रों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में कॉलेज जाते वक्त ऑटो से उतार कर एक नाइजीरियाई लड़की को फिर पीटा गया। जबकि मंगलवार को डीएम की मीटिंग में पुलिस अधिकारियों ने ये भरोसा दिया था कि विदेशी नागरिकों को सुरक्षा दी जाएगी, लेकिन पुलिस इसमें नाकाम होती दिख रही है।

इसे भी पढ़िए :  सपा में दंगल: अलग लिस्ट जारी करने पर मुलायम ने CM अखिलेश को भेजा नोटिस

हमले में घायल लड़की को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। हमले के आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। बता दें सोमवार को भी एक स्थानीय लड़के की मौत के बाद कुछ नाइजीरियाई लड़कों को पीटा गया था।जिसके बाद बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस को विदेशी छात्रों की सुरक्षा को पुख्ता करने का निर्देश दिया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दखल के बावजूद नोएडा पुलिस नाइजीरियाई छात्रों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। बहरहाल इस मामले में भी अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। करीब 1200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव 2017: बदायूं में बोले पीएम मोदी, 'अखिलेश करते हैं मेरे भाषण की नकल'

अगले पेज पर पढ़िए- क्या है पूरा मामला

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse