पढ़ाई को लेकर बेटी से हुई बहस, मां बाप ने की खुदकुशी

0
पढ़ाई
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पढ़ाई के प्रेशन में खुद को नुकसान पहुंचाने के इसी हफ्ते ऐसे दो मामले सामने आए हैं, जहां एक में तो पढ़ाई के टाइमटबेल को लेकर बेटी से बहस के बाद मां-बाप का शव मिलता है और दूसरी तरफ एक इंजिनियरिंग स्टूडेंट इसलिए सूइसाइड की कोशिश करता है क्योंकि उसने जबरन इस कोर्स को चुना। वह इंजिनियरिंग नहीं करना चाहता था।

अहमदाबाद में बुधवार को साबरमती से नारायण घाट के पास से एक दंपती के शव निकाले गए। ये शव थे सेंट्रल एक्साइज सूपेरिंटेंडेंट और उनकी पत्नी के। पुलिस के मुताबिक, चिमन फुलवानी और लक्ष्मी फुलवानी 12वीं की स्टूडेंट अपनी बेटी के साथ पढ़ाई को लेकर बहस के बाद आधी रात को 2 बजे घर से निकले थे। बहस पढ़ाई की टाइमिंग को लेकर हुई थी, पुलिस को शक है कि कपल ने भावुकता के आवेश में आकर सूइसाइड जैसा कदम उठाया होगा। पुलिस ने ऐक्सिडेंटल मौत का केस दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: नरेला में आग से मकान ढहा, एक की मौत, 5 घायल

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, कपल की 17 वर्षीय बेटी का अगले दिन पेपर था और वह 12 बजे आधी रात को पढ़ाई कर रही थी। इसपर मां-बाप ने उसे सो जाने को कहते हुए पढ़ाई-लिखाई की टाइमिंग बदलने के लिए कहा। रात करीब 1:30 बजे इसी बात को लेकर बेटी के साथ कपल की बहस हुई और उसे घर में बंदकर कपल गुस्से में बाहर निकल गया। कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम हरीश है। हरीश ने मां-बाप को कॉल किया, उसी ने पुलिस को जानकारी दी और सुबह 5 बजे कपल के शव बरामद किए गए।
अगले पेज पर पढ़िए- इंजिनियरिंग के छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश

इसे भी पढ़िए :  ...तो केजरीवाल को अपने खिलाफ हो रही साजिशों का था पता, कुमार विश्वास की ये थी प्लानिंग?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse