जानिए Facebook के वो नए फीचर्स जिन्हे आपके दोस्त शायद नहीं जानते होंगे

0
Facebook

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Facebook आए दिन अपने यूजर्स के लिए नई-नई चीजें लाता रहता है। इस बार भी Facebook ने कुछ नया देने की कोशिश की है। जी हां Facebook ने एक कई नए फीचर लॉन्च किए हैं, इनमें पहला है स्टोरीज दूसरा है फेसबुक मैसेंजर लाइव लोकेशन शेयरिंग और तीसरा है रिएक्शन्स फीचर।

स्टोरीज
इस नए फीचर के जरिए आप अपने फोटो, वीडियो और जिफ इमेज को एक स्टोरी का एंगल दे सकते हैं और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। अगर अब तक आप इस फीचर से अनजान हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। जब आप Facebook इन करेंगे तो तब आपको सबसे ऊपर एक कैमरे का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है। कैमरा ऑन होने के साथ ही आपको कई सारे फिल्टर्स और इफेक्ट्स दिखाई देंगे। जिसका इस्तेमाल कर आप अपने फोटो-वीडियो को खूबसूरत बना सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  रेडमी नोट 4 को एक रुपये में बेचेगी शाओमी, और भी कई धमाकेदार ऑफर

अगले पेज पर जानिए दूसरा फीचर
लाइव लोकेशन शेयरिंग
इस फीचर के जरिए ना केवल आप दोस्तों से बात कर सकेंगे बल्कि उनकी लोकेशन भी जान सकेंगे। Facebook ने अपने मैसेंजर ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है। इसके जरिए यूजर्स अपनी लोकेशन शेयर कर सकेंगे। यूजर एक घंटे तक अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
इससे पहले गूगल ने अपने डेस्कटॉप, एंड्राएड और आईओएस ऐप के साथ लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर का एलान किया था। इसका नाम फाइंड माइ फ्रेंड रखा गया है।फेसबुक पर लाइव लोकेशन की जानकारी शेयर करना ऑप्शनल है।

इसे भी पढ़िए :  कंप्यूटर्स के बाद अब आपके स्मार्टफोन्स पर भी लग सकता है रैन्समवेयर ग्रहण

हालांकि एक बार यूजर्स के अपने दोस्तों के साथ अपने लोकेशन की जानकारी को शेयर करते ही दोस्त यूजर की हर स्टेप को 60 मिनट तक ट्रैक कर पाएंगे। इस फीचर से सामने वाले को आपके कहीं भी आने-जाने की खबर होती रहेगी।
ऐसे करें लोकेशन शेयर
आप जब किसी को फेसबुक मैसेंजर के जरिए संदेश भेजते हैं तो नीचे जहां फोटो, इमोजी, गिफ के ऑप्शन आते हैं, उसके अंत में तीन डॉट्स का ऑप्शन दिखता है। इस पर क्लिक करने पर लोकेशन का ऑप्शन आता है। इसके जरिए आप अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  चंद्रमा तक वाणिज्यिक माल ढुलाई की तकनीक विकसित करने में लगा है नासा

अगले पेज पर जानिए- तीसरा फ़ीचर
मेंशन्स और रिएक्शन्स फीचर
फेसबुक ने मैसेंजर पर ये नया फीचर जोड़ा है। जिसे मेंशन्स और रिएक्शन्स नाम दिया गया है। मेंशन्स फीचर की मदद से यूजर किसी भी ग्रुप चैट में @ जोड़कर किसी खास यूजर को उस मैसेज का रिप्लाई देने के लिए डायरेक्ट नोटिफिकेशन भेज सकते हैं।

किसी भी चैट जिस पर आप रिएक्शन देना चाहते हैं उस पर टैप करें अगर पीसी पर यूज कर रहे हैं तो कर्सर ले जाएं आपके सामने स्माइली बॉक्स खुल जाएगा। उसके पाद अपने पसंद की स्माइली चुने और भेद दें।