नई दिल्ली: अगले कुछ घंटों में आप के सांसद भगवंत मान को संसद के मौजूदा सत्र से निलंबित करने पर फैसला होने वाला है। संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के साथ शराब पीकर संसद आने के गंभीर आरोपों से घिरे भगवंत मान के खिलाफ लोकसभा के 35 में 43 पार्टियों के सांसदों ने आवाज बुलंद की है। भगवंत की हरकत उनके लिए और पार्टी के लिए महंगी साबित हो चुकी है।
कॉमेडियन से देश के सांसद बने आप के भगवंत मान न जाने कब मसखरी के मूड से बाहर निकलेंगे. पहले मसखरी के लिए संसद की सुरक्षा का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दी. भूल गए कि संसद की सुरक्षा को कितनी बड़ी क्षति पहुंचा रहे हैं. इस विवाद से पीछा छूटा भी नहीं था कि शराब पीकर संसद में आने का आरोप लग गया. भगवंत मान संसद के ही साथियों के निशाने पर आ गए हैं.
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन अगले कुछ घंटे भगवंत मान पर बड़ी कार्रवाई का फैसला कर सकती हैं. 35 पार्टियों के 34 सांसद ने मान को सबक सिखाने के लिए पूरे शीतकालीन सत्र से सस्पेंड करने की मांग की की है. बीजेपी के तीन सांसदों महेश गिरि, आरके सिंह, किरीट सोमैया ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.
केजरीवाल की पार्टी के सांसद भगवंत मान की टल्ली कथा साथी सांसदों ने सुनाई है. स्पीकर सुमित्रा महाजन की टेबल पर शिकायतें पहुंच चुकी हैं. टल्ली होकर संसद आने को आचरण के खिलाफ माना गया है. मामला संसद की आचरण समिति के पास भेजा जा सकता है. भगवंत मान के हाथ से तोते उड़ चुके हैं.
स्पीकर से माफी मांगी है और नियम कानून का पाठ पढ़ा. फेसबुक पर पोस्ट वीडियो हटाया लेकिन कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है. लोकसभा का नियम 352 कहता है कि संसद के भीतर वीडियो रिकार्डिंग नहीं की जा सकती. मान पर इस नियम को तोड़ने का आरोप लगा है.
लोकसभा का ही नियम 334 A कहता है कि संसदीय कार्रवाई की एडवांस पब्लिसिटी नहीं की जा सकती. वीडियो बनाकर मान ने इस नियम को भी तोड़ा. सांसद हरिंदर सिंह खालसा का दावा है कि मान की टल्ली कथा केजरीवाल भी सुन चुके हैं. उनसे शिकायत की गई थी लेकिन तब केजरीवाल ने भगवंत को कमाऊ बेटा कहा था क्योंकि वो भीड़ जुटा सकते हैं. लेकिन अब केजरीवाल भगवंत मान की टल्ली कथा पर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं.