दुनियाभर में आज भी ऐसे लोग है जो ऊँच नीच और काला गोरा जैसे भेदभाव रखते है। ऐसा ही हैरान कर देने वाला ये वीडियो सामने आया है जिसमें गुस्से में एक टूरिस्ट ने एक चीनी आदमी को ‘रेसिस्ट इंसल्ट’ करने पर जोरदार थप्पड़ लगाया। वीडियो की शुरूआत चीनी आदमी द्वारा ब्लेक मेन को “ब्लेक डेविल” कहकर संबोधित करने से हुई, जिससे वह बहुत आहत हुआ, रोया और फिर गुस्से में इस शख्स के थप्पड़ जड़ दिया। देखिए ये पूरा वीडियो-