अमेरिका में भारतीय मुस्लिम व्यक्ति की दुकान में तोड़-फोड़

0

लॉस एंजिलिस। अमेरिका में नस्लीय हिंसा का मामला सामने आया है। दरअसल ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाने वाले 60 वर्षीय भारतीय मूल के मुस्लिम व्यक्ति की दुकान में तोड़-फोड़ की गयी और दीवारों पर ‘‘भारतीय वापस अपने देश जाओ’’ और ‘‘मैं तुमको मार दूंगा’’ जैसी चीजें पेंट की गयी।

पेहरंप, नेवादा में डॉक्टर वकार ‘‘विक’’ अहमद की दुकान की दीवारों पर चित्र बनाये गये। इस मामले को अब नस्लीय भेदभाव अपराध मानकर जांच की जा रही है। अहमद ने कहा कि उन को पहले भी ताने सुनाये जाते रहे हैं और उन पर भारतीय मूल के और मुस्लिम होने को लेकर भी हमले किये गये लेकिन इस तरह का कभी कुछ नहीं किया गया।

इसे भी पढ़िए :  युद्ध की आशंका : जापान और अमेरिका ने किया मिसाइल युद्धपोतों का परीक्षण

न्यू काउंटी के शेरिफ के कार्यालय के मुताबिक पिछले रविवार को दुकान के सामने घृणास्पद भित्ति चित्र देखे गये। दीवार पर मालिक के धर्म को लेकर भी आपत्तिजनक पेंट किये गये थे। अब तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन उन पर दुर्भावनापूर्ण तरीके से संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  युद्द की तैयारी कर रहा पाकिस्तान? LoC की ओर रवाना किए 5 रिजर्व बटालियन

केटीएनवी टीवी के अनुसार न्यू काउंटी की शेरिफ शेरोन वेहर्ली ने कहा, ‘‘मुझे यह सोचकर भी घृणा होती है कि न्यू काउंटी में इस तरह की चीजें हो रही है । इसे रोकने के लिए हम लोग वो सभी संभव चीजें करेंगे जो हम कर सकते हैं।’’ तीस वर्ष से भी अधिक समय पहले अमेरिका गये भारतीय व्यक्ति अहमद ने कहा, ‘‘मैं सामान्य तौर पर इसको लेकर निराश हूं।’’ अहमद ने कहा, ‘‘वे लोग मुझे इस तरह की बातें कहते हैं और इससे मेरे खून में उबाल आ जाता है क्योंकि मैं उनमें से कुछ भी नहीं हूं।’’ द काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स ने तोड़-फोड़ की निंदा की है और कहा कि मुस्लिम दुकान मालिक और उसके परिवार को एक माह से भी अधिक समय से निशाना बनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय उच्चायोग के तीन अधिकारियों ने छोड़ा पाकिस्तान