मिशन यूपी से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘राहुल मंत्र’, पीएम मोदी रहे निशाने पर

0

नई दिल्ली। लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा है कि यूपी में हर जाति, धर्म और सोच के व्‍यक्ति को जगह दी जाए। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब देते और उनसे आह्वान करते हुए कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता जनता तक अपनी सोच ठीक से पहुंचा पाए तो कांग्रेस की सरकार बनेगी।

इसे भी पढ़िए :  राहुल बोले- ये गंगा-यमुना का मिलन, अखिलेश ने कहा- हम साइकिल के दो पहिए

मुख्‍य बातें…

-हमने यूपी को एक टीम दी है और हमारा एक लक्ष्‍य है।

-पार्टी के हर नेता को जिम्‍मेदारी दी जाएगी।

-शीला दीक्षित तीन बार दिल्‍ली की सीएम रहीं और उन्‍होंने दिल्‍ली को बदल दिया।

-दिल्‍ली के लोग कहते हैं कि पहले काम काम होता था, अब ड्रामा होता है।

-शीला जी ने दिल्‍ली को विकास से बदल दिया।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब-गोवा में कांग्रेस की सरकार! सोनिया गांधी को मिली रिपोर्ट

-दिल्‍ली में कांग्रेस पार्टी एक साल खड़ी हो गई। अगर कार्यकर्ताओं की आवाज पर पार्टी चली, तो पार्टी के सामने कोई खड़ा नहीं हो सकता।

-कांग्रेस की विचारधारा है कि यूपी में हर जाति, धर्म और सोच के व्‍यक्ति को जगह दी जाए।

-गरीब से गरीब की आवाज जनता तक पहुंचे, यही हमारी मोनोपोली होगी।

इसे भी पढ़िए :  नेशनल हेराल्ड मामला: राहुल और सोनिया फिर से मुश्किल में, कोर्ट ने दिया नोटिस

-हर विचार, सोच को कांग्रेस में जगह।

-अगर जनता तक अपनी सोच तक ठीक से पहुंचा पाए तो कांग्रेस की सरकार बनेगी।

-कांग्रेस हिंदुस्‍तान की सच्‍चाई के बारे में बोलती है, झूठ नहीं बोलती।

-कांग्रेस, आरएसएस और बीएसपी की तरह झूठ की राजनीति नहीं करती।

-पीएम मोदी ने पिछली बार कई वादे किए, जिनमें बुलेट ट्रेन चलाने की बात भी थी।