‘स्टंप घोंपकर कोहली को मारना चाहता था’- ओस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

0
कोहली
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पूर्व ओस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एड कॉवन ने पनि टीम के साथ पिछले भारत दौरे के दौरान उनके और विराट कोहली के बीच हुई नोंकझोंक की एक पुरानी घटना को याद करते हुए कहा है कि उस वक़्त भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें कई अनुचित शब्द कहे थे, जिसके लिए वो कोहली को स्टंप उखाड़कर मारना चाहते थे।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली का कप्तान के रूप में अभी तक टेस्ट नहीं हुआ : सौरव गांगुली

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के दौरान काफी गर्म माहौल दिखा। मैदान और मैदान के बाहर क्रिकेट के अलावा एक के बाद एक विवाद सामने आए जिसके केंद्र रहे भारतीय कप्तान कोहली और मेहमान कप्तान स्टीव स्मिथ।

इसे भी पढ़िए :  हांगकांग ओपन सुपर सीरीज: भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, समीर वर्मा के बाद पीवी सिंधू भी पहुंची फाइनल में

फाक्स स्पोर्ट्स ने कॉवन के हवाले से कहा, उस सीरीज के दौरान मेरी मां काफी बीमार थी और कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो बेहद अनुचित था। एक निजी मामला जो काफी संवेदनशील था। बेहद अनुचित। लेकिन कोहली को तब तक महसूस नहीं हुआ कि उसने सीमा लांघ दी है जब तक कि अंपायर ने आकर नहीं कहा कि विराट तुमने सीमा लांघ दी है और ऐसा कहे जाने के बाद वह पीछे हट गया और उसने माफी मांगी।

इसे भी पढ़िए :  न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, कप्तान विलियम्सन दूसरे टेस्ट से बाहर

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse