अमेरिका में खेला जा सकता है मिनी आईपीएल

0
Mumbai Indians player Krunal Pandya celebrates the wicket of Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli during match 14 of the Vivo Indian Premier League ( IPL ) 2016 between the Mumbai Indians and the Royal Challengers Bangalore held at the Wankhede Stadium in Mumbai on the 20th April 2016 Photo by Vipin Pawar/ IPL/ SPORTZPICS

टी-20 लीग की शानदार सफलता को अब देश के बाहर भी भुनाने पर विचार हो रहा है और हो सकता है इसी साल सितंबर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अमेरिका में ‘मिनी आईपीएल’ का आयोजन कराए।

इसे भी पढ़िए :  आखिरी वनडे में भारत ने न्यूजीलैंंड को धोया, सीरीज पर 3-2 से कब्जा

दैनिक हिंदुस्तान के मुताबिक इस साल सितंबर में किसी टेस्ट खेलने वाले देश का कोई कार्यक्रम नहीं है और उस समय छोटी विंडो उपलब्ध है। लेकिन बीसीसीआई की इस योजना में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बाधा खड़ी कर सकता है जो उस समय अंतरराष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट करना चाहता है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय क्रिकेट टीम को 6 महीने से नहीं मिली मैच खेलने की फीस,जानिए क्यों?

गौरतलब है कि बीसीसीआई की पिछले साल भी मिनी आईपीएल की योजना थी, लेकिन आपसी विवाद और कानूनी पचड़ों के चलते बीसीसीआई इसे आयोजित नहीं करवा पाया था। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई इस साल सितंबर में अमेरिका जैसे देश में मिनी आईपीएल करवा सकता है, जहां भारतीय बड़ी तादाद में रहते है।

इसे भी पढ़िए :  वीजे बानी के साथ विराट कोहली का ये पुराना वीडियो हो रहा है वायरल, सुनें कुछ अनसुनी बातें