‘योगीनामा’ : ऑफिस में जींस पहन कर आए थे अधिकारी, थमाया गया नोटिस

0
ऑफिस में

यूपी में योगी सरकार आने के बाद जहां सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में नजर आ रहे है। वहीं सुल्तानपुर के मुख्य विकास अधिकारी ने अपर सांख्यिकीय अधिकारी को ऑफिस में जींस पैंट पहनकर कार्यालय आने पर नोटिस थमा दिया है। इस नोटिस के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  'यूपी चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी चेक कराना पड़ेगा ब्लड प्रेशर'

बता दें, कि सुल्तानपुर में सीडीओ के पद पर तैनात रामयज्ञ मिश्र ने ऑफिस में औचिक निरक्षण के दौरान अपर सांख्यिकीय अधिकारी शशि कुमार तिवारी को जींस पैंट पहने देख लिया। जिसके बाद उन्हें तत्काल इस अधिकारी को दो दिनों के अंदर नोटिस देकर जवाब मांगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के बड़े भाई ने संभाला मोर्चा, बीजेपी के लिए मांगे घर-घर जाकर वोट

इस नोटिस से स्पष्ट है कि अधिकारियों और कर्मचारियों के ऑफिस में टी-शर्ट और जींस पैंट पहने पर रोक लगा दी गई है। योगी सरकार ने सिर्फ अधिकारियों को ही नहीं बल्कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को भी फॉर्मल कपड़े पहनकर आने और क्लास के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी है। वहीं यूपी में सभी अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि अगर ऑफिस में पान गुटखा के निशान मिले, तो खैर नहीं होगी।

इसे भी पढ़िए :  इस मां ने अपनी बेटी के साथ जो किया वो जानकर हैरान रह जाएंगे आप