ISIS के आतंकी मासूमों को ढाल बना कर बचा रहे हैं अपनी जान, पूरी हकीकत जानकर चौंक जाएंगे

0
ISIS
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बगदाद : ISIS ने मोसुल में करीब चाल लाख लोगों को अपने बचाव के लिए बंधक बनाकर रखा है। ये सभी इतनी बदहाली में हैं कि आसपास चल रही लड़ाई कहां तक पहुंची, यह पता करने की भी उनमें शायद कोई सुध नहीं बची है। एक ओर जहां इराकी सेना और ISIS जंग के मद्देनजर अपनी-अपनी योजनाएं बनाने में लगे हैं, तो वहीं दूसरी ओर यहां फंसे लाखों इराकी नागरिक जीते-जी नर्क जैसी स्थितियां भोग रहे हैं। किसी को नहीं मालूम कि मोसुल की यह लड़ाई अभी कितनी लंबी खिंचेगी। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे पश्चिमी मोसुल और ज्यादा बर्बाद होता जा रहा है। सारी अनिश्चितताओं के बीच बस एक ही चीज निश्चति है और वह है यहां फंसे मासूम लोगों की चारों तरफ से हो रही दुर्दशा।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा स्‍वराज ने की मदद, पाक महिला ने लिखा, 'काश आप होती हमारी प्रधानमंत्री'

क्या खाते हैं बंधक बने लोग
ISIS द्वारा बंधक बनाए और इसी हिस्से में रहने वाले 39 साल के ओमर ने ‘द इंडिपेंडेंट’ अखबार को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि बिजली सप्लाइ बंद होने के कारण घर अंधेरे में डूबे हुए हैं। फोन पर बात करते हुए ओमर ने अखबार को बताया, ‘यह मेरा आखिरी फोन कॉल है आपको। बिजली नहीं है और ना ही जेनरेटर चलाने के लिए पेट्रोल ही बचा है। इसके बाद फोन चार्ज कर पाना मुमकिन नहीं हो पाएगा।’ ओमर ने बताया कि ISIS और सेना की लड़ाई लड़ाई उनके हर दिन का हिस्सा जरूर है, लेकिन इसके बावजूद यहां किसी को नहीं मालूम है कि लड़ाई की स्थिति क्या है। ओमर कहते हैं, ‘बच्चे भूख से रो रहे हैं और घर में आटा तक नहीं बचा। हमारे पास गेहूं है। हम वही गेहूं पानी में भिगो देते हैं, फिर जब वह थोड़ा मुलायम हो जाता है, तो हम उसे बच्चों को खिला देते हैं।’ ओमर द्वारा दी गई जानकारियां बेहद खौफनाक तस्वीर पेश करती हैं। लोग ना यहां से भागकर बाहर जा सकते हैं और ना यहां जीने की हालत में हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत के लिए हर मोर्चे पर बड़ी बाधा बन रहा चीन

अगले पेज पर पढ़िए- ISIS ने घरों पर किया, सेना का इंतजार कर रहे हैं लोग

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse